छत्तीसगढ-: छत्तीसगढ राज्य मे निकाय चुनाव अब नये साल मे ही होने की उम्मीद दिख रही है। 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया अब फिर से बढ़ा दी गई है। निकाय चुनाव के लिए सीटों की आरक्षण प्रक्रिया नव वर्ष मे सात जनवरी 2025 को होगी। इसका आशय यह है कि अब निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता 07 जनवरी के बाद ही लगाई जा सकती है। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता अभी लगनी बाकी है। गुरूवार को फिर से एक बार आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बदल गई है। अब छत्तीसगढ कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट हो रही है। हो सकता है इसी कारण से निकाय चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण की तारीख मे फिर से बदलाव किया गया हो। आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख बदलने से सरकार और संगठन दोनों के लिए समय मिल गया है। छत्तीसगढ मे सात जनवरी से पहले प्रदेश मे दो या तीन मंत्री सरकार के मंत्रिमंडल मे शामिल हो सकते है।
2,505 Less than a minute