fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

हत्या के आठ दिनों बाद खेत से निकला दफन शव,पुलिस की गिरफ्त में दोस्त

धनबाद आठ दिनों से गायब चालीस वर्षीय युवक का शव खेत के अंदर से निकाला गया है,उसे मिट्टी में दफन कर दिया गया था.

यह घटना हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा पंचायत की है,जहां नयाबांध के समीप स्थित बहियार खेत में दफन एक चालीस वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है.

नियुक्त मजिस्ट्रेट बीडीओ एजाज हुसैन की निगरानी में शव को खेत के बाहर निकलवाया गया,हरिहरपुर गांव के रहने वाले बिरजू सिंह उर्फ टिकला का यह शव है.

टिकला पिछले बुधवार से ही घर से गायब था,उसके परिजन उसकी काफी खोजबीन की,लेकिन कुछ आता पता नहीं चला.टिकला की बहन मालती ने बताया कि उसके गायब होने के बाद हमने खोजबीन की.

उसने बताया कि कोरकोट्टा गांव के रहने वाले कपिल ठाकुर के घर पर ही वह अक्सर रहता था,कपिल के साथ टिकला की काफी दोस्ती थी.

गोमो के रेलवे मार्केट चौक पर हरिहरपुर गांव के रहने वाले मकसूद अंसारी की हत्या में दस साल की सजा काट चुका है,17 सितंबर को वह जेल से छुटकर आया था.

जेल से आने के बाद भी वह कपिल ठाकुर के घर पर ही रहता था,जब भी वह अपने घर हमलोगों से मिलने के लिए आता था,कपिल उसे अपनी पास बुलवा लेता था,टिकला जब जेल में था,कपिल की पत्नी उससे अक्सर मिलने जाती थी.

बुधवार से टिकला के गायब होने के बाद कई बार कपिल के घर जाकर पूछताछ की,लेकिन वह बात को घुमा रहा था,पुलिस सारी बातें बताई गई.

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपिल ठाकुर से सख्ती से पूछताछ की,उसके बाद शव खेत में दफन मिला है.

वहीं बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने कहा कि खेत में दफन शव को बरामद किया गया है,मामले में एक व्यक्ति कपिल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है,शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है,पुलिस आगे अपना अनुसंधान कर रही है.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!