
इटियाथोक/खरगूपुर गोंडा विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।क्षेत्र के स्कालर्स एकाडमी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में अस्था,अनुकृति श्रीवास्तव,आराध्या,आरोही,वैष्णवी,समर्थ,आदित्य व प्रतिमा आदि छात्र छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई,सामाजिक कुरीतियों तथा बच्चों को मोबाइल से दूर रखने आदि पर नाटक का मंचन किया।वहीं प्रदर्शनी के साथ ही राम मंदिर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र प्रकाश मौर्य ने किया। वही जितेंद्र प्रकाश मौर्य ने अपने उदगार व्यक्ति किए मै अपने पिताजी के सपनों को साकार करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।और हमारे क्षेत्र में जिन बच्चों को शिक्षा के प्रति यदि कोई समस्या है तो हम उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि जो बच्चा सरकारी विद्यालय से कक्षा 8 पास हुआ है वह गरीब परिवार से है फीस दे पाने में असमर्थ है ऐसे बच्चे स्कॉलर एकेडमी में प्रवेश ले सकते हैं । कार्यक्रम को सोनबरसा पोखरे के महंत छोटे महाराज ने भी संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ संस्कारों का होना जरूरी है वर्तमान समय में संस्कारों का लोप हो रहा है वही बच्चों को अपने ही महापुरुषों के बारे में व त्योहारों के बारे में जानकारी नहीं है बच्चों को विद्यालय ईसायित की शिक्षा दे रहे हैं जो भारत के भविष्य के लिए अच्छी बात नहीं है उन्होंने विद्यालयों के संचालकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ सनातन धर्म के संस्कारों को जरूर सिखाएं । कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को विधायक विनय कुमार द्विवेदी,पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार रस्तोगी,प्रधानाचार्य रितेश चंद्र श्रीवास्तव,सुमन विद्यालय प्रबंधक सत्येंद्र प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनबरसा धाम के महराज जितेंद्र दास,पृथ्वीनाथ मंदिर के महन्त जगदम्बा प्रसाद तिवारी,पितंबरधारी मिश्र,राजीव कुमार,अजय कुमार,डॉ दिनेश तिवारी,शिव मंगल मौर्य आदि रहे।