A2Z सभी खबर सभी जिले की

समाजसेवी प्रशांत पटेल ने नर्मदा प्रदूषण पर जताई चिंता श्रद्धा के सागर में डूबती मां नर्मदा जीवनरेखा 15 16 से अधिक नालों ने बना दिया गटर

मंडला समाजसेवी प्रशांत पटेल ने नर्मदा प्रदूषण पर जताई चिंता

मंडला मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा आज खुद जीवन के लिए संघर्ष कर रही है तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ तो बढ़ रही है लेकिन आचमन करने वाले की संख्या घटी जा रही है वजह नर्मदा का पानी अब आस्था का प्रतीक नहीं है बल्के प्रदूषण का दर्पण बन गया है छोटे बड़े 15 16 से नालों का कचरा  रासायनिक खेती का जहर बन गया है औद्योगिक कचरे ने इस पवित्र नदी को प्रदूषण का गटर बना दिया है सरकारी दावे और सच्चाई के बीच बढ़ती खाई भारत सरकार ने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 15 करोड़ रुपए दिए और राज्य सरकार भी करोड़ों रुपए फूंक रही है फिर भी हालत जस के तस है मतमेला पानी और नर्मदा दूर दूर तक फैली गंदगी साफ दिखती  है लेकिन चौंकाने वाली बात यह की मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में यह नहीं प्रदूषण मुक्त बताई जाती है क्या ये आंकड़ों का खेल है या फिर सच्चाई छुपाई छुपाने की कोशिश 20 साल में घटा जल स्तर भविष्य अंधकारमय वन कटाव और सामाजिक खेती के प्रभाव ने नर्मदा के जल स्तर पिछले 20 वर्षों में बुरी तरह घटा दिया है विशेषज्ञों की मानना है कि यह जल स्तर वाले  समय में और भी कम होगा यह केवल पर्यावरणीय समस्या नहीं है बल्के करोड़ों लोगों की जीवन और आस्था का सवाल है गांव शहर उद्योग खेती और प्रशाशन हर कोई अपनी भूमिका निभाने में विफल रहा है अगर अब भी कड़े कदम नहीं उठाए गए तो नर्मदा के गोद में जल की जगह केवल गंदगी रहेगी मां नर्मदा को बचाने के लिए एक जुट होना होगा वरना प्रदेश की यह जीवन रेखा इतिहास बन कर रह जाएगी

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!