गलिया तालाब मे तब्दील ग्राम बासी परेशान ग्राम पंचायत बेहटा यमन,सलेमपुर
बदायूँ – जगत ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेहटा यमन,सलेमपुर की गलिया तालाब मे तब्दील होती नजर आ रही हैं ग्राम बासियों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान एवं सचिव से शिकायत की लेकिन आला अधिकारियोंं के कान पे जू नही रेंगा। ग्राम बेहटा यमन, मे मेन रास्ता है जिससे स्कूल के छोटे बच्चे गिर जाते है स्कूली बच्चों के साथ -साथ सभी ग्राम बासी परेशान है गलियों की स्थति जर -जर नजर आ रही है। ग्राम बासियों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा तो ग्राम प्रधान ने साफ-साफ इंकार कर दिया और कहा जहा जहा से हमे बोट मिले है बही कार्य करवाऊंगा। तुम चाहे कितनी भी कोशिश कर लो ये गलियां सही नही कराऊंगा। सभी ग्राम बासी परेशान।