एक पखवाड़े से समितियों में नहीं आई डीएपी, किसान परेशान
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बा सहित ब्लॉक की सभी सहकारी समितियों से डीएपी खाद नदारत होने से गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है। इससे किसान परेशान है और बाजार से घटिया किस्म की महंगी डीएपी खरीदकर बोने को मजबूर हो रहा है।
गत माह 21 नवंबर को कस्बा सहित ब्लॉक की सभी समितियों में वितरण के लिए एक-एक ट्रक डीएपी खाद उपलब्ध कराई गई थी। तब से अब तक 18 दिन गुजर रहे हैं। डीएपी वितरण के लिए सहकारी समितियों में नहीं आ रही है। इससे गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है। किसान मजबूर होकर बाजार से घटिया डीएपी महंगे दामों में खरीद रहा है। किसान अरविंद यादव, बरदानी सविता, रामकिशोर पाल, आशाराम पाल, पप्पू शर्मा, संतराम श्रीवास आदि ने बताया कि सहकारी समितियों में डीएपी न होने से किसानों को तमाम मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं।