बुरहानपुर म.प्र । सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गैर उर्दू भाषी शिक्षक को पदस्थ करने पर उर्दू की छात्राओ को पढाई में परेशानी हो रही है। गैर उर्दू भाषी शिक्षक के स्थान पर उर्दू भाषी शिक्षक को पदस्थ करने के संबंध में जनसुनवाई में छात्रों द्वारा शिकायत कि गई छात्राओं का कहना है कि, सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गैर उर्दू भाषी शिक्षक को पदस्थ कर दिया गया है। जिससे की उर्दू की छात्राओ को पढाई करने में काफी परेशानी हो रही है तथा छात्राओं का कहना है कि पदस्थ शिक्षक को उर्दू भाषा नहीं आती वह हमें शिक्षा कैसे दे पाएंगे। छात्राओं द्वारा स्कूल प्राचार्य से भी उक्त समस्या का निराकरण करने को कहा गया परंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई । ज्ञात हो कि कुछ दिनो में परीक्षाए शुरू हो रही है ऐसे में अगर उर्दू की छात्राओ को उर्दू शिक्षक के स्थान गैर उर्दू भाषी शिक्षक दिया जाता है, तो वह किस तरीके से छात्राओ को पढा सकेगे जबकि शिक्षक खुद उर्दू नही जानता ऐसे में छात्राओ को भविष्य खराब हो जायेगा । इसके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत की गई थी परंतु आज तक उक्त समस्या का निराकरण नही हो पाया है। छात्राओ के साथ एन.एस.यू.आई भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और तत्काल उक्त समस्या का निराकरण करने कि मांग कि, की गैर उर्दू भाषी शिक्षक के स्थान पर उर्दू भाषी शिक्षक पदस्थ करे, ताकि छात्राओ को भविष्य खराब ना हो। उक्त समस्या का निराकरण ना होने की दशा में NSUI ने जिले में एक बड़ा आंदोलन
करने कि चैतावनी दी।
2,545 1 minute read