वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
संवाददाता लिम्बाराम उटेर
ब्लॉक कोटडा के ग्राम पंचायत तिलोई मे बीती शनिवार रात को अचानक चोर घर में घुस गए चोरों ने घर मे घुस कर धर्मा राम पिता बदा राम को लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चोरों ने घर में घुसकर बकरी, बैल कीमती सामान लेकर जाना बताया गया। धर्मा राम के सर, मुह और पांव पर गंभीर चोटे आई हैं