A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

सीआईए कालांवाली टीम की बड़ी कार्रवाई मोबाईल रिपेयरिंग दुकान पर चोरी की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी काबू

सीआईए कालांवाली टीम की बड़ी कार्रवाई मोबाईल रिपेयरिंग दुकान पर चोरी की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी काबू
लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

आरोपी के कब्जे से चोरीशुद्वा 09 मोबाईल बरामद

डबवाली 20 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालावली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईऐ स्टाफ कालावाली व साइबर सैल की टीम ने अपने महत्व पुर्ण सुराग जुटा कर आरोपी कांला सिंह पुत्र गोमा सिंह वासी गांव शेखपुर बुद जिला फरीदाबाद हाल हबीबवाला फिरोजपुर पंजाब को काबु करने मे बडी सफलता हासिल की है । आरोपी से चोरी शुदा 9 मोबाईल बरामद किए गऐ है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 01.12.2024 को रंजीत सिंह पुत्र मदन लाल निवासी लकड़ावाली जिला सिरसा की शिकायत पर कि उसने आरा रोड कालांवाली पर जीत मोबाइल के नाम से मोबाइल रिपेयर व नए मोबाइल बेचने की दुकान कर रखी है कल शाम वह 7:00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया । अगले दिन सुबह उसके पड़ोसी ने बताया कि उसकी दुकान का शटर खुला है और सेंटर लॉक टूटा पड़ा है । उसने दुकान को चेक किया तो उसकी दुकान से जो मोबाइल रिपेयर होने के लिए आए हुए थे, चोरी हुए मिले । जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली व साइबर सैल की टीम ने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए आरोपी काला सिंह को काबू कर उसके कब्जे से चोरीशुदा 09 मोबाईल बरामद किये गये हैं । आरोपी काला सिंह उक्त को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातो बारे खुलासा किया जाएगा ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!