A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

सीआईए कालांवाली स्टाफ की बड़ी कार्यवाही लूट के गिरोह का भंडाफोड

सीआईए कालांवाली स्टाफ की बड़ी कार्यवाही लूट के गिरोह का भंडाफोड
40 घंटो के अन्दर-अन्दर देसू नहर पुल के पास हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 को काबू कर लूटा गया मोबाईल व राशि की बरामद

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली 25 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे सीआईए स्टाफ कालांवाली व साईबर सेल की टीम गठित की गई थी । जो गठित की गई सीआईए कालांवाली टीम ने वैज्ञानिक सिद्धांत व अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए लूटे गये मोबाईल व नगद राशि सहित चार आरोपियों को काबू करने मे सफलता हासिल की है । जिनकी पहचान गुरप्रीत सिहं उर्फ मीणा पुत्र नत्थुराम, भूषण सिह उर्फ पुसा पुत्र शीरा वासीयान देशुमलकाना, सुखजिन्द्र सिंह उर्फ सुच्चा पुत्र जसवीर सिह उर्फ राजा वासी जजल थाना रामा मण्डी बठिन्डा पजांब व विशाल पुत्र सर्वजीत सिह वासी कालझरानी थाना नन्दगढ पंजाब के रूप मे हुई है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 23.12.2024 को अवतार सिह पुत्र गुरचरण निवासी गिदङखेडा ने शिकायत दी कि वह और उसका दोस्त खुशप्रीत सिह पुत्र स्वराज सिंह निवासी गिदड़खेडा दोनो बरनाला से आ रहे थे । शाम को करीब 8 बजे देसु रोड़ नहर पुल के पास उनका मोटरसाईकिल चार अज्ञात लोगो ने रोककर उनके साथ मारपीट की और एक फोन वन प्लस व 8,000/- रुपये नगदी लुटकर ले जाने पर मु.न. 427 दिनाक 23.12.2024 धारा 309(4)/3(5), 238 BNS थाना कालांवाली दर्ज रजिस्टर किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये चारों नशे करने के आदी हैं । नशे की आपूर्ति के लिए इन्होने इस लूट को अंजाम दिया है । गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों के खिलाफ जानकारी हासिल की जाएगी । पकड़े गये आरोपियों पर लड़ाई झगड़ा, एनडीपीएस एक्ट व चोरी के करीब 16 अभियोग दर्ज हैं ।
आऱोपी भुषण सिह उर्फ पूसा पुत्र सीरा सिंह वासी गांव देसुमलकाना के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे दर्ज है।
1 मुकदमा न.234 दिनांक 07.07.2023 धारा 25/54/59 ARMS ACT थाना कालांवाली ।
2 मुकदमा न.361 दिनांक 07.12.2022 धारा NDPS ACT थाना कालांवाली ।
3 मुकदमा न.112 दिनांक 24.05.2021 धारा 15/61/85 NDPS ACT थाना कालांवाली ।
4 मुकदमा न.355 दिनांक 01.12.2022 धारा 323,324,506 IPC थाना कालांवाली ।
5 मुकदमा न.204 दिनांक 21.06.2023 धारा 147,149,323,506 IPC थाना कालांवाली ।
6 मुकदमा न. 199 दिनांक 01.07.2024 धारा 121,132,221,224 BNS थाना कालांवाली ।
7 मुकदमा न.304 दिनांक 16.09.2024 धारा 15/61/85 NDPS ACT थाना कालांवाली ।
8 मुकदमा न.81 दिनांक 10.03.2024 धारा 457,380 IPC थाना कालांवाली ।
आरोपी गुरप्रीत सिह उर्फ मीणा पुत्र नत्थु सिह वासी गाव देसुमलकाना के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे दर्ज है।
1 मुकदमा न. 183 दिनांक 05.06.2023 धारा 323,34,341, IPC थाना कालांवाली ।
2 मुकदमा न.204 दिनांक 21.06.2023 धारा 147,149,323,325,341,506 IPC थाना कालांवाली ।
3 मुकदमा न.294 दिनांक 25.08.2023 धारा 147,149,427,436,452 IPC थाना कालांवाली ।
4 मुकदमा न. 172 दिनांक 01.06.2024 धारा 147,149,323,325,341,506 IPC थाना कालांवाली ।
आऱोपी सुखजिन्द्र सिंह उर्फ सुच्चा पुत्र जसबीर सिंह वासी गांव जजल थाना रामा मंडी जिला बठिंडा पंजाब ।
1 मुकदमा न. 164/23 धारा 395,397,341,201 IPC & 25/54/59 ARMS ACT थाना ओंढा ।
2 मुकदमा न. 115 दिनांक 17.11.20241 धारा 333,115(2) 191(3) 190 BNS थाना रामामंडी पजाबं ।
विशाल पुत्र सर्वजीत सिह वासी गाव काल झरानी थाना नन्दगढ जिला भठिण्डा पजाब निम्नलिखित मुकदमे दर्ज ।
1 मुकदमा न.412/23 धारा 147, 148, 149,323,324,506 IPC थाना कालांवाली ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!