A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शीशी, नकली रैपर, ढक्कन सहित शराव निर्माण में प्रयक्त अन्य सामाग्री बरामद –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शीशी, नकली रैपर, ढक्कन सहित शराव निर्माण में प्रयक्त अन्य सामाग्री बरामद –

अवैध/अपमिश्रित अंग्रेजी शराब का निर्माण व विक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब, शीशी, नकली रैपर, ढक्कन सहित शराव निर्माण में प्रयक्त अन्य सामाग्री बरामद –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वाग जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा महाकुम्भ मेला प्रयागगज-2024. क्रिसमस व नव वर्ष 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, अपगध की रोकथाम एवं अपगधियों की धरपकड़, अवैध शगव एवं मादक पदार्थों का निर्माण/तस्करी व विक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी वगमदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल. एसओजी सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक: 25.12.2024 को थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत गजा गोपालपुर के पास कवाड़ की दुकान में अपमिश्रित शगव निर्माण करने की मुखबिर द्वाग प्राप्त सूचना पर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा दविश देकर मौके से 03 नफर अभियुक्तों ।. मोनू सोनी पुत्र सोनकरलाल सोर्ग. 2. छोटू जायसवाल उर्फ दया जायसवाल पुत्र गम वावृ जायसवाल व 3. मोहन गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। मौके से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शराब इम्पिरियल ब्लू 49 शीशी. मैक्डावेल 15 शीशी. आइकोनिक 03 शीशी. आग्एस 35 शीशी, व्लेन्डर प्राईडस 04 शीशी (कुल 106 शीशी प्रत्येक 375 एमएल), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 15.375 अदद ढक्कन (काग), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 8.600 अदद बाशर, काग पर प्रिंट करने वाली मशीन व एक अदद मोटर साइकिल वगमद किया गया। उक्त गिरफ्तार्ग व वगमदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु०अ0सं0-263/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धाग 318(4),338.336(3).340(2) वीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा०न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

विवरण पछताछ

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वाग पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने अन्य साथियों की मदद से नकली अपमिश्रित अंग्रेजी शगव का निर्माण करते है तथा खाली शीशियों में भरकर नकली क्यूआर कोड, लेबल व दक्कन लगाकर असली अंग्रेजी शराब के रूप में विक्री करते है जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियक्तगण

1. मोनू सोनी पुत्र सोनकरलाल सोनी निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर. उम्र करीव-33 वर्ष।

2. छोटू जायसवाल उर्फ दया जायसवाल पुत्र गम वावू जायसवाल निवासी सवर्ग थाना को कटग जनपद मीरजापुर, उम्र कर्गव-32 वर्ष ।

3. मोहन गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी लोहदी कला नई वस्ती थाना को देहात जनपद मीरजापुर. उम्र करीव-29 वर्ष ।

पंजीकत अभियोग

मु0अ0सं0-263/2024 धाग 60/72 आवकारी अधिनियम व धाग 318(4),338,336(3).340(2) वीएनएस ।

वरामदगी विवरण

अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शगव इम्पिरियल ब्लू 49 शीशी. मैक्डावेल 15 शीशी. आइकोनिक 03 शीशी, आग्एस 35 शीशी. ब्लेन्डर प्राईडस 04 शीशी (कुल 106 शीशी प्रत्येक 375 एमएल), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 15.375 अदद ढक्कन (काग), अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड के 8.600 अदद वाशर वरामद पर प्रिंट करने वाली मशीन व एक अदद मोटर साइकिल हीगे एच.एफ. डीलक्स वाहन संख्या- UP 63 S 55461

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय 

गजा गोपालपुर के पास कवाड़ की दुकान से. दिनांक: 25.12.2024 को समय 03.06 वजे ।

गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पलिस टीम

थानाध्यक्ष विन्ध्याचल-अमित कुमार मय पुलिस टीम ।निरीक्षक गजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी सर्विलांस मय पुलिस टीम। आवकारी निरीक्षक गजेश क्षेत्र-प्रथम. मीरजापुर ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!