आज पूरे भारत में पूर्व प्रधान मंत्री बीजेपी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती समारोह एवम् सुशासन दिवस ग्राम पंचायत उरमाल के अटल चौक पर जयंती मनाई गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति पुष्पा सौरी, उपसरपंच -ओमप्रकाश जोशी, बीडीसी इंद्रा बाई नेताम, ग्राम पंचायत उरमाल के पंच -श्री मति नव्या साहू, शुरभी यादव, श्री अरखित नागेश (पंच), बीजेपी कार्यकर्ता -खीरशिंग पुजारी, नवीन साहू, विहान समूह के सदस्यीय सुजाता साहू, निलेद्री चिंदा, सत्या सोम,हूवेन खरे, इस सुशासन दिवस एवम् अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती समारोह सामिल हुए।
2,559 Less than a minute