महापरिनिर्वाण दिवस के लिए भव्य रूप से सजा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह
लोकेशन सिरसा
रिपोर्टर इंद्रजीत
मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगरसाधा) सिरसा में उदासीन संत बाबा भूमणशाह के 277वें महापरिनिर्वाण दिवस के लिए मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह को रंग-बिरंगी विद्युत लडिय़ों से भव्य रूप से सजाया गया है। महापरिनिर्वाण दिवस में शामिल होने के लिए श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए बाबा के जयकारों की गूंज के साथ डेरे में पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं के लिए सिरसा-फतेहाबाद बस स्टेंड से बस सेवा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर 25 दिसंबर (आज) को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, सुबह 10 बजे खेल उत्सव और सुबह 11 बजे आयोजित किए जाने वाले चिकित्सा शिविर का बाबा ब्रह्मदास महाराज शुभारंभ करेंगे। 26 दिसंबरा को शहीद उधम सिंह को समर्पित खेल उत्सव व रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। महापरिनिर्वाण दिवस के अंतिम दिन 27 दिसंबर को देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। मेले के दौरान गुरु का अटूट लंगर भी चलेगा।