A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कुठला पुलिस की सर्तकता के चलते की गई कार्रवाई

दांव लगा कर जुआ खेलते पकड़ा दर्जनों खिलाड़ी

कटनी थाना कुठला
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 28/12/2024 को कुठला पुलिस इलाका भ्रमण पर निकली थी। इलाका भ्रमण के दौरान कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग इंदिरा नगर आंगनबाड़ी केंद्र के पास जुआ के फड लगाकर बैठे है एवं जुआड़ीयान तास के पत्तो पर हार जीत का दाव पेच लगा रहे है। हमराह स्टाफ लेकर सूचना की तस्दीक की गई तो वहां पर जुआडियान फड़ में ताश के पत्ते पर पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसमें आरोपी 1.राजेन्द्र चौधरी पिता नत्थू लाल चौधरी 24 साल निवासी गली न 4 इंदिरा नगर, 2. दीपक निषाद पिता राजू 39 साल निवासी भैरव मंदिर के पास गली न 9 इंदिरा नगर, 3. पुष्प राज चौधरी पिता बृज मोहन 23 साल, नि. गली न 09 प्यासी मिल के पीछे इंदिरा नगर, 4. शुभम चौधरी पिता स्व श्याम किशोर 28 साल नि गली नं 7 इंदिरा नगर, 5. शुभम चौधरी पिता स्व राम सजीवन 19 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, 6. धर्मेद्र चौधरी पिता स्व भगवानदीन चौधरी 24 साल नि गली नं 4 इंदिरा नगर, 7. आयुष गुप्ता पिता रामचरण गुप्ता उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 7 इंदिरा नगर , 8. अमित निषाद पिता भैया लाल निषाद उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 4 इंदिरा नगर, 9. समीर चौधरी पिता बृजमोहन चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 9 इंदिरा नगर, 10. इंद्रजीत चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी उम्र 18 साल निवासी गली नंबर 8 इंदिरा नगर सभी निवासी थाना कुठला क्षेत्र जिला कटनी मध्य प्रदेश के जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से एवं फड़ से 2010 रुपये एवं ताश के 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बारिश से बचने के लिए वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र के बने हुए गलियारे में जुआ खेलने बैठ गए थे और बाउंड्रीवाल के कारण सभी आरोपी दबोच लिए गए

विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, मनसुख लाल साहू,प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, राहुल मिश्रा, विद्यानंदन मिश्रा, राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी विजय प्रजापति दुर्गेश सिंह के द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही है।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!