
सुसनेर नगर में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जूनियर, सीनियर कन्या छात्रावास में बालिकाओं को ठंड में ठंडे पानी से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर छात्रावास की अधीक्षिका के द्वारा विधायक भेरूसिंह परिहार बापू से जब छात्रावास में बालिकाओं को हो रही समस्या के बारे में बताया तो विधायक बापू ने तत्काल अपने निजी खर्च से अगले ही दिन छात्रावास पहुंच कर 15–15 लीटर के दो गीजर अपने प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के साथ छात्रावास की अधीक्षिका प्रेमा बरी ओर नगीना सौराष्ट्रीय को छात्रावास में सप्रेम भेंट किए। इस अवसर पर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू के प्रतिनिधि के रूप में विधायक प्रतिनिधि ऐडवोकेट राणा चित्रंजनसिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णुप्रसाद पाटीदार, पार्षद राकेश कानूड़िया, युवा नेता दीपक राठौर, दीपक भावसार, संतोष बैरागी, गोविंद सूर्यवंशी, मोहसिन मेव, विनोद राठौर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त जानकारी विधायक बापू के निजी सचिव यशपाल सिंह परमार द्वारा दी गई।
[yop_poll id="10"]