अंबेडकर नगर
डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु की बैठक हुई। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, औद्योगिक पार्क योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की।
उद्यम स्थापित करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 2509 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें 2268 लोगों को संबंधित विभागों से एनओसी जारी कर दिया गया है। 241 लोगों को एनओसी जारी न होने पर डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई।
कहा कि जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों को निदान करा उद्योग स्थापित करने में अधिकारी मदद करें। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित शिकायत का निवारण कराने के साथ ही उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित कपड़ा उद्योग लगाने के लिए बैंकों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। लीड बैंक मैनेजर को समस्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका अकबरपुर, टांडा व जलालपुर के अधिशासी अधिकारियों को नगर को मॉडल के रूप में विकसित कर उसका सुंदरीकरण व विकास पर बल दिया।
2,503 Less than a minute