अंबेडकर नगर
एनएच-233 के प्रभावित किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता आठ जनवरी को टांडा में किसान महापंचायत करेंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इन सबके बीच सोमवार को भी किसानों का धरना फतेह जहूरपुर गांव के निकट जारी रहा।
जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि किसानों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जब तक शतप्रतिशत मुआवजा नहीं मिल जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा। जिम्मेदारों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि धरना देते हुए दस दिन से अधिक का समय हो गया है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अब तक धरनास्थल पर नहीं पहुंच सका है।
तय किया गया कि किसानों के हित को लेकर आठ जनवरी को टांडा में किसान महापंचायत की जाएगी। इसमें पूरे जिले से किसान शामिल होंगे। इसे सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गईं। इस बीच छविलाल, लालबिहारी, जगदीश कुमार, संदीप कुमार ने कहा कि किसानों के हित को लेकर जो आवाज बुलंद की गई है, उसे अब अंजाम तक पहुंचाकर ही रहा जाएगा।
2,503 Less than a minute