A2Z सभी खबर सभी जिले की

नये बर्ष के स्वागत के जश्न में खलल डालने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी महराजगंज 

 

महराजगंज।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

रिपोर्ट बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

नये बर्ष के स्वागत के जश्न में खलल डालने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी महराजगंज

नूतन वर्ष 2025 के स्वागत में होने वाले जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए महराजगंज पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में जनपद की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। खासतौर पर “टू डी” (ड्रिंक एंड ड्राइव) को रोकने और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।
शहर के प्रमुख स्थानों और सार्वजनिक कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की योजना बनाई है। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, पुलिस ने विशेष दल गठित किए हैं जो कार्यक्रम स्थलों पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और स्टंटबाजों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नशेबाजों और स्टंटबाजों पर कड़ी कार्रवाई
नये साल की पूर्व संध्या पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। ड्रिंक और ड्राइव के दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही, हाई-स्पीड वाहन चलाने और स्टंट करने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
तस्करों और अपराधियों पर नजर
महराजगंज पुलिस पहले से ही तस्करों, खासकर शराब तस्करों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। पुराने और जमानत पर रिहा अपराधियों पर भी पुलिस का खास ध्यान रहेगा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता
सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और निगरानी दलों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं सुरक्षित माहौल में जश्न मना सकें।
पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जनपदवासियों से अपील की है,
सभी नगरवासियों को नये साल की अग्रिम शुभकामनाएं। आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है। नये साल के उल्लास को बिना किसी खलल के मनाने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। सभी नागरिक कानून का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।”
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!