हादसों में पिता-पुत्री समेत चार लोग घायल
बांदा
शहर के आजादनगर निवासी 26 वर्षीय कृष्णा कुमार बुधवार शाम महाराणा प्रताप चौक से पैदल घर जा रहे थे। बिजलीखेड़ा के पास पीछे से ई-रिक्शा टक्कर मारकर करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया। जसपुरा क्षेत्र के शिवरामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय रामजियावन अपनी 10 वर्षीय बेटी मनीषा के साथ ई-रिक्शा से जा रहे थे। कालेश्वर मोड़ के पास ई-रिक्शा पलट गया। दोनों घायल हो गए। खाईंपार गुलाबबाग निवासी 26 वर्षीय अमित बाइक लेकर घर जा रहे थे। पीली कोठी के पास एक अन्य बाइक से भिड़ंत में घायल हो गए।
हाईटेंशन तारों में फंसी पतंग, किशोर झुलसा
बांदा। शहर के बलखंडीनाका मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद आरिफ बुधवार शाम पतंग उड़ा रहा था, तभी उसकी पतंग नजदीक से गुजरी हाईटेंशन लाइन में फंस गई। वह स्टील के पाइप से पतंग को छुड़ा रहा था, तभी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार किशोर की हालत खतरे से बाहर है। परिजनों ने बिजली के तारों को सुधरवाने की मांग की है।