A2Z सभी खबर सभी जिले कीसागर

खुरई डोहेला महोत्सव की व्यापक तैयारियों को लेकर खुरई विधायक ने ली बैठक ,चाक चौबंद व्यवस्थाओं के निर्देश, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सागर/खुरई। मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खुरई महोत्सव की तैयारियों को लेकर खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक रूपरेखा बनाई। कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। आगामी 14, 15, 16 जनवरी को क्रमशः प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर, सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां खुरई महोत्सव में होंगी। विधायक सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किला डोहेला का खुरई महोत्सव अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विधायक सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर निर्देश दिए कि दर्शकों के सुविधाजनक आवागमन के लिए किला मैदान का तीसरा गेट खोला जाए। इसके लिए सीएमओ राजेश मेहतेले को समय-सीमा में काम करने को कहा गया। नगर में सीवर और रोड कंस्ट्रक्शन कार्य कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को कहा गया कि सड़कों के गड्ढे समय सीमा में भर कर आवागमन को सुविधाजनक बनाया जाए और इसके लिए दोनों एजेंसियां आपस में समन्वय बना कर पहले शहर की भीतरी सड़कों को सुचारू बनाएं। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग प्वाइंट्स को चिन्हित कर विस्तार करें जो कार्यक्रम स्थल से अधिक दूरी पर नहीं हों। किले के बाहर, झंडा चौक से लेकर स्टेशन मार्ग पर भी बड़ी एलईडी लगाएं ताकि लोग कार्यक्रम लाइव देख सकें। बैठक में तय किया गया कि स्टेज यथास्थान रहेगा। आसपास के पेड़ों की छटाई की जाएगी। सीएमओ ने जानकारी दी कि किले का रंग-रोगन, लाइटिंग डेकोरेशन आदि कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। बैठक में वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव, सौरभ नेमा, सोनू चंदेल, श्री राम शास्त्री ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, अजीत सिंह अजमानी, मनोज राय एवं प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नपा सीएमओ राजेश महतेले, शहरी व ग्रामीण टीआई, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव, बीओ, बीआरसी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!