A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था युवक, चालक फरार

इटवा थानांतर्गत रगड़गंज बाजार के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 35 साल के युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

  • मनिकौरा गांव निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई।

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। युवक इसी थाना क्षेत्र के

ग्राम मनिकौरा गांव का निवासी है। अचानक मौत से युवक के परिवार में कोहरा मच गया।

बाइक से घर जा रहा था युवक

मनिकौरा गांव निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार अग्रहरि पुत्र जग्गू लाल कार्य वश रगड़गंज आया था। रात में वह वापस घर जा रहा था। वह मुख्य सड़क से आगे ही बढ़ा था कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। एक उम्मीद से कि शायद सांस चल रही हो, इसके चलते उसे सीएचसी इटवा लाया गया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची इटवा थाना पुलिस जांच में जुट गई।

चार बच्चों का पिता था मृतक

युवक पवन कुमार अग्रहरि अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इसमें दो लड़का और दो लड़की। सबसे बड़ी लड़की 11 साल साल की है। मौत की खबर पर पत्नी, बच्चों सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने लाश को कब्जे में करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

एसएचओ का बयान

घटना के बाद पुलिस ने मृतक पवन अग्रहरि की पत्नी रेनू की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएचओ श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कार्रवाई की जा रही

Back to top button
error: Content is protected !!