A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में बिजली विभाग का अभियान

15 उपभोक्ताओं के काट गए कनेक्शन, 12 लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन

इटवा में एकमुश्त समाधान योजना में बकाया जमा में तेजी आ गई है। योजना के प्रथम चरण में इटवा उपखंड क्षेत्र में तीन करोड़ 20 लाख रुपए जमा कराए गए। योजना के बाद बकाया जमा न करने वाले बकायेदारों के लिए विभाग ने अभियान भी प्रारंभ कर दिया है।

इसमें कनेक्शन की जांच के साथ बिजली काटी जा रही है। चेतावनी भी दी गई है कि बिना बकाया अगर किसी ने दोबारा

बिजली लाइन जोड़ी तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

इन उपकेंद्रों पर जमा हुआ इतना बकाया

उपखंड के अलग-अलग केंद्रों की बात करें तो बेलवा उपकेंद्र में 2285 उपभोक्ताओं से 1.46 करोड़ रुपया जमा कराया गया। इसी तरह खुनियांव में 1730 उपभोक्ताओं से 1.24 करोड़ तथा इटवा तहसील उपकेंद्र पर 1285 उपभोक्ताओं से 50 लाख रुपया जमा कराया गया। जमा हुआ कुल 3.20 करोड जमा कराया गया।

द्वितीय चरण के लिए भी विभाग ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। गांवों में जाकर कैंप लगाए जा रहे हैं। बकाया जमा करने के साथ बकायेदारों के कनेक्शन की जांच की जा रही है। बकाया मिलने पर बिजली काट दी जा रही है।

काटे गए बिजली कनेक्शन

उपखंड अधिकारी पीपी वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण समाप्त हो गया। द्वितीय चरण शुरू है जो 15 जनवरी तक चलेगा। सभी उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कहि बिजली विभाग की टीम द्वारा ग्राम मैनभरिया में कैम्प लगाकर वसूली की गई और डोर टू डोर उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की।

कुल 15 बकायेदार ऐसे मिले, जिन्होंने बकाया जमा नहीं किया था। इन सभी का बिजली कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। कैंप में 12 रजिस्ट्रेशन किया गया तथा एक लाख 20 हजार बकाया जमा कराया गया।

टीम में ये रहे शामिलजांच टीम में उपखंड अधिकारी पीपी चर्मा सहित अवर अभियंता राहुल भारती, अनूप यादव, मनोज शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी टीम में शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!