A2Z सभी खबर सभी जिले की

बल्लारपुर शहर में जल जीवन मिशन की उड़ रही धज्जियां ,

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को पाइपलाइन के लीकेज ठीक करने की फुर्सत नहीं

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
जल ही जीवन है , जल बचाओ भविष्य बचाओ ऐसे अनेक घोषणा देने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की घोषणाएं महज जुमला साबित हो रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के माध्यम से शहर तथा ग्रामीण भागों के हर घर तक जल पहुंचने पर जोर दे रहे है । वहीं पानी आपूर्ति करने वाले जीवन प्राधिकरण ही पानी बर्बाद करने पर तुला हुआ है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बल्लारपुर शहर तथा वीसापुर स्थित सैनिक स्कूल को पानी की आपूर्ति करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की पाइपलाइन पिछले कुछ माह से शहर में कई जगह पर लीक हो गई है । जिससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी तथा कर्मचारियों को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल रही है । सामान्य नल कनेक्शन धारकों से 1000 लीटर प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूलने वाले प्राधिकरण की चूक से रोज लाखों लीटर बर्बाद हो रहे पानी का बिल किससे वसूल करेगा ।
बल्लारपुर शहर के टेकडी विभाग के पिपरमिल न्यू कॉलोनी गेट के सम्मुख जंक्शन लगाकर यहां से वीसापुर स्थित सैनिक स्कूल को पानी आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डाली गई है । लेकिन पिछले कुछ माह से इस जंक्शन से दिन रात अविरत पानी बहते रहता है 24 घंटे लगातार लाखों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है ।
ऐसे ही शहर के पुराना बस स्टैंड मूलचंदानी कॉम्प्लेक्स के परवेज एग्स सेंटर के सामने राज्य महामार्ग को लगकर ही जलापूर्ति की पाइपलाइन करीब 2साल से फूटी हुई है तथा रोज सुबह 8 से 10 बजे तक इसमें से भी रोज हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है । इस मामले में भी स्थानिक दुकानदार तथा नागरिकों ने जीवन प्राधिकरण को कई बार इसकी जानकारी दी लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई करवाई नहीं की गई । प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूलने वाले प्राधिकरण की अनदेखी से बर्बाद होने वाले लाखों लीटर पेयजल का हिसाब कौन देगा ।
जीवन प्राधिकरण द्वारा जल्द से जल्द इन लीकेज की मरम्मत करा कर रोज होने वाली पेयजल की बरबादी को रोकने की मांग स्थानिक नागरिकों द्वारा की जा रही है ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!