चित्रकूट 2 जनवरी 2025
थाना रैपुरा पुलिस टीम ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण
01 चोर को, चोरी की 01 मोटरसाइकिल, 01 अदद मोबाइल, 01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में उ0नि0 रामप्रीत सिंह एवं उनकी टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 01 चोर को, चोरी की 01 मोटरसाइकिल , 01 अदद मोबाइल
01 अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उ0नि0 रामप्रीत सिंह मय फोर्स आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली की एक शातिर किस्म का व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा है । जिसे अरवारा मोड़ थाना रैपुरा पर रोककर व्यक्ति से नाम पता पूंछते हुए तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम सुरेश चन्द्र उर्फ सोनू पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी रामाकोल थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट बताया तथा जामा तलाशी से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद वीवो कम्पनी का एड्रायड मोबाइल बरामद हुआ। व्यक्ति से वाहन सम्बन्धित कागजात मांग गये तो नही दिखा सका । मोटरसाइकिल का निरीक्षण किया गया तो पीछे नम्बर प्लेट नही है तथा आगे नम्बर प्लेट टूटी हुई है। मोटरसाइकिल का चेचिस नम्बर ई-चालान एप्प में डालकर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम फैजान पुत्र दीन मोहम्मद बताया। उक्त वाहन के बारे में पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि दिनाँक 23.11.2024 कालूपुर कर्वी से चोरी हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी पर मु0अ0सं0 817/2024 धारा 303(2) बीएनएस अज्ञात पंजीकृत है। तथा पकड़े गये अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं अपने साथी राजा उर्फ जागेश्वर, शिवम पटेल उर्फ शुभम पटेल उर्फ शिब्बू के साथ मिलकर कालूपुर में चोरी की थी। जो पूर्व में पकड़े गये । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी तथा अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्त का नाम/पताः-*
1.सुरेश चन्द्र उर्फ सोनू पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी रामाकोल थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 27 BE 1847
2. 01 अदद वीवो कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल
3. 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1 .उ0नि0 रामप्रीत सिंह थाना रैपुरा
2.उ0नि0 जुबैर खाँ
3.आरक्षी अंकित शुक्ला
4.आरक्षी चालक पवन यादव