मंडला संसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ने गुरुवार को महिष्मति घाट में पंचचौंकी महाआरती के लिए शुभारंभ किए पंजीयन कक्ष लोकार्पण कर शुभारंभ किया महिष्मति घाट में 12 नवंबर 2024 एकादशी पर्व से पंचचौंकी महाआरती प्रारंभ की गई है पंचचौंकी महाआरती में जिले के सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी श्रद्धालु अधिकारी कर्मचारी पत्रकार और नागरिक गण शामिल होते है पंचचौंकी महाआरती कोई भी नागरिक किसी विशेष अवसर पर सम्पन्न करा सकता है इसके लिए उन्हें इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होता है जिससे वह महिष्मति घाट में पंचचौंकी महाआरती सम्पन्न करा सके सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने महिष्मति घाट में पंचचौंकी महाआरती पंजीयन कक्ष का शुभारंभ किया गया है सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने महिष्मति घाट में पंचचौंकी महाआरती पंजीयन कक्ष का फीता काट कर शुभारंभ किया और मां नर्मदा नदी के प्रतिमा पर दीप प्राच्वलित किया
2,510 Less than a minute