जलालपुर अम्बेडकरनगर। दलित के साथ मारपीट करने व रूपये चुरा लेने के मामलें में न्यायालय के आदेश पर कटका पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध एससी एसटी,चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव निवासी दलित कमलेश कुमार ने न्यायालय विशेष दलित उत्पीड़न के समक्ष शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम रत्ना में उस ने एक भूखंड का बैनामा लिया है।बीते 27 अगस्त को वह जब अपने खेत को देखने गया तो विपक्षी रामचन्द्र,तारा देवी व कुलदीप उस को देखते ही मां बहन व जाति सूचक गालियां देते हुए उस को बुरी तरह मारा पीटा और उस की घड़ी तोड़ डाला और 1200 रुपये चुरा लिया। मारपीट में पीड़ित को गम्भीर चोटें आयीं। जिस की शिकायत उस ने थाना कटका से किया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी से भी न्याय की गुहार लगायी मगर वहां भी न्याय न मिलने के कारण थक हार कर न्यायालय की शरण ली। शिकायत के बाद न्यायालय विशेष दलित उत्पीड़न ने सभी आरोपियों के विरुद्ध तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना कटका को दिया। आदेश के क्रम में पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एसएसी एसटी चोरी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
2,502 Less than a minute