अंबेडकर नगर
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को किशोरी के पिता ने तहरीर देकर बताया कि घर से कुछ दूरी पर आरोपी युवक का घर है। आरोपी की बहन से उनकी पुत्री की दोस्ती है। ऐसे में वह वहां आया जाया करती थी। इसी दौरान आरोपी की उसकी पुत्री पर बुरी नजर पड़ी। एक दिन जब घर के सभी सदस्य कहीं गए हुए थे तो उसने पुत्री को घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि इसके बाद युवक किशोरी को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। परिजनों को जब इसका पता चला तो वे युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचे। युवक ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इसी बीच किशोरी गर्भवती हो गई और बाद में एक बच्चे को जन्म दिया। सोमवार को पीड़िता के पिता कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक, उसकी मां व बहन के खिलाफ केस दर्ज करवाया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
2,504 Less than a minute