A2Z सभी खबर सभी जिले की

624 अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की जांच एवं नापजोख की गई जिसमें 44 अभ्यर्थी हुए अपात्र,जिसमें 580 अभ्यर्थियों का हुआ शारिरिक दक्षता परीक्षा

 

 

 

 

*भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी ना इसके लिए चीप सिस्टम, सीसीटीवी सहित पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार की जा रही है मानिटरिंग*

 

पुलिस लाईन रूद्री में आज पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं भर्ती कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में आज भी गरियाबंद जिले के 2000 अभ्यर्थियों को बुलवाया गया था।

जिसमें लगभग 624 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिनके दस्तावेजों की छानबीन परिक्षण किया गया एवं नाप जोक किया गया जिसमें 44 अभ्यर्थी अपात्र पाये गए।

580 अभ्यर्थी ही पात्र पाये गये जिनका 100 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़,गोला फेंक,लंबी कूद,ऊची कूद सहित शारिरिक दक्षता का परीक्षा लिया गया है।

 

कुछ अपात्र एवं कुछ अभ्यर्थी के दस्तावेज में खामी पाये गए हैं,उन अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति (अपील) की जा रही है जिसका पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भर्ती कमेटी द्वारा लगातार निराकरण

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभ्यर्थियों से लगातार ये अपील भी की जा रही है की :-

*(01)*- उपरोक्त पुलिस भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है।

*(02)* छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता बरती जा रही है आप किसी के भी झांसे में ना आयें।

*(03)* पुलिस भर्ती कराने के नाम पर कोई व्यक्ति पैसे की मांग करता है तो ऐसे लोगों की सूचना तत्काल धमतरी पुलिस को दें उस पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*(04)* यदि कोई अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती हेतु पैसा देते है एवं भर्ती कराने के लिए कोई पैसा लेते है,तो दोनों के उपर कानूनी कार्यवाही की जावेगी और उस अभ्यर्थी को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया से अलग किया जावेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!