
पत्रकार मुकेश चंद्रेकर की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, खाता और एटीएम सीज
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
ने पत्रकार मुकेश चंद्रेकर की हत्या मामले को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके साथ ही, आरोपियों के बैंक खातों और एटीएम को भी सीज कर दिया गया है ताकि मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस हत्या के मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) द्वारा मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच की जा रही है।