A2Z सभी खबर सभी जिले की

टमाटर प्रसंस्करण इकाई बनकर तैयार उद्घाटन का इंतजार 

किसानों को कब मिलेगी सुविधा

 

अमित पाटीदार/ सारंगी

एक और टमाटर के भाव जमीन पर आ गए जिससे किसानों की हालत खस्ता हो गई जिसमें लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है वहीं शासन की ओर से ग्राम सारंगी में टमाटर पसंस्करण इकाई स्थापित की गई है जो बनकर तैयार है परंतु इकाई चालू नहीं होने से किसानों में मायूसी है विपणन सहकारी संस्था पेटलावद द्वारा ग्राम सारंगी में इकाई स्थापित की गई है जिसमें टमाटर केचप, टमाटर चूर्ण, और टमाटर सुखाकर स्टोरेज करने की मशीन लगाई गई है जहां किसान कम दामों के कारण अपने फसल फेखने को मजबूर हो रहे हैं इकाई चालू हो जाने पर क्षेत्र के किसानों को इसका फायदा मिलेगा सारंगी के आसपास बावड़ी, बरवेट, करवड ,कसारवाडी, टीमरिया ,रामगढ़ आदि क्षेत्र के किसानों को उसका लाभ मिलेगा। किसान भरतलाल पाटीदार एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के कीसानों का कहना है कि जल्द से जल्द केचप फैक्ट्री चालू की जाए जिससे हमारी फसलों के उचित दाम मिले। इस बारे में जब संवाददाता ने विपणन संस्था के प्रबंधक मांगीलाल पटेल से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है जैसे ही लाइसेंस मिल जाता है केचप फैक्ट्री चालू कर दी जाएगी अभी मूल नक्षत्र भी चल रहा है 15 से 20 जनवरी के बीच चालू करने का बोल रहे हैं

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!