*ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती*
डाक्टरों की कमी का दंश झेल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत
माझा क्षेत्र से लेकर पचासों गांव की जनता यहां आती है दवा के आती है जनता
मरीज़ देखने व दवा लिखने को नहीं मिलते यहां कोई एम बी बी एस डाक्टर
अस्पताल में तैनात दन्त चिकित्सक डाक्टर शंकर सम्हाल रखा है जनरल ओपीडी
यहां आए मरीजों को लिखते हैं बाहर की दवाएं जो इनके चिन्हित मेडिकल स्टोर पर है उपलब्ध
सामुदायिक केन्द्र केन्द्र विक्रमजोत में तैनात डाक्टरों का नहीं रहता है अता पता
आये दिन दन्त चिकित्सक अपने ओ पी डी से रहते हैं ग़ायब पूरे दिन में नहीं देखते है एक दांत के मरीज
कहने को तो यहां तैनात हैं चार चार एम बी बी एस डाक्टर लेकिन ड्यूटी कहां करते हैं इसका नहीं किसी को पता
यहां तैनात चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आसिफ़ फारुकी वर्षों से रहते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जितिया पुर छावनी
अस्पताल में ओपीडी करते दन्त चिकित्सक शंकर ही रहते हैं उपलब्ध जहां धड़ल्ले से लिखते हैं बाहर की दवाएं