A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा खबर

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल व एक अन्य सहित 03 पशु तस्कर गिरफ्तार

एक अदद ट्रक वाहन व एक अदद पिकप वाहन मय 33 राशि गोवंशीय पशु, 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.01.2025 को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर पशु तस्कर ट्रक व पिकप वाहन से एन.एच-28 के रास्ते गोवंशीय पशुओ को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कोतवाली हाटा, थाना तुर्क पट्टी, थाना तरया सुजान व थाना तमकुही राज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तुर्क पट्टी क्षेत्रान्तर्गत कुकुत्था नदी के समीप घाघी पुल के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक व एक पिकप वाहन आते दिखाई दिए ,जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए जिनकी पहचान 1- जुम्मन पुत्र जूल्फन निवासी मेहियापार थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ (घायल/गिरफ्तार) 2- अंशु पुत्र राजू निवासी अम्बारी थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ (घायल/गिरफ्तार)) के रुप में हुई तथा एक अन्य साथी 3-भोलू शिल्पकार पुत्र रामजीत निवासी रकबा जलालपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ भागने का प्रयास कर रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 33 राशि गोवंशी पशु, दो अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, रस्सी , दो अदद अवैध तमंचा व 4 अदद जिन्दा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना तुर्क पट्टी अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो द्वारा छुट्टा घुम रहे गोवंशीय पशुओं को चोरी छिपे वाहनों में क्रुरता पूर्वक बांधकर वाहनों में लादकर बिहार ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

प्र.नि. सुशील शुक्ला थाना कोतवाली हाटा, प्र.नि. अमित शर्मा थाना तमकुही राज, प्र.नि.राजप्रकाश सिंह थाना तरया सुजान,  प्र.नि.संजय कुमार थाना तुर्क पट्टी

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!