
केजीके कॉलेज में मनाया गया युवा दिवसःमुरादाबाद में युवाओं के बीच संगोष्ठी औरपोस्टर प्रतियोगिताएं कराई गई
मुरादाबाद के केजीके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवायोजना विभाग और उमंग संस्कृति क्लब द्वारा संयुक्तरूप से युवा दिवस मनाया गया।
मुरादाबाद में के.जी.के.महाविद्यालय में उमंग कल्चरलक्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ( छात्र एवं छात्रा इकाई)के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवसके रूप में मनाया गया। जिसमें छात्र -छात्राओं के बीच’स्वामी विविकानंद एवं युवा सशक्तिकरण’ पर संगोष्ठीहुई। जिसमें दीपांशु (एलएलबी प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम,देव वर्मा ( बी. ए तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय तथा अंजलीगौतम ( बी.ए पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इसके बाद पोस्टर प्रदर्शन हुआ। जिसमें गौरव सिंह(बी.ए तृतीय सेमेस्टर) का पोस्टर सर्वश्रेष্ठ रहा। गायनप्रतियोगिता में जगत सिंह (बी. ए तृतीय सेमेस्टर) नेप्रथम,सुहानी कुमारी ( बी.ए प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीयएवं सोनिया सिंह (बी. ए तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थानप्राप्त किया। इसके बाद नृत्य प्रतियोगिता का आयोजनहुआ। जिसमें वैष्णवी वर्मा ( बी. ए प्रथम सेमेस्टर) नेप्रथम, दिव्या श्रीवास्तव (बी.ए तृतीय सेमेस्टर) औरस्नेहा गुप्ता (बी.ए प्रथम सेमेस्टर ) की छात्रा द्वितीयस्थान पर रहीं। सोनाली शर्मा (बी.ए प्रथम सेमेस्टर)तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के प्रोफेसरगोविंद नौन्याल ने की। प्रोफेसर गोविन्द नोनियाल नेअपने संबोधन में कहा कि,स्वामी विवेकानन्द एकमहान दार्शनिक एवं आध्यात्मिक विचार वाले पुरुष थे।जो समाज के क्षेत्र में हमारे हमेशा ही प्रणा स्रोत रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमअधिकारी एवं प्रभारी उमंग कल्वरल क्लब ने किया।