A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मनावर ने 4 दिन पूर्व कीगई पॉलिसी का दिया क्लेम

गुलाटी 4 दिन पूर्व किये गए बीमे के बाद दुर्घटना में अकस्मात मृत्यु होने पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मनावर ने श्रीमती मनीषा राठौर को क्लेम की राशि दी 25 वर्ष के लाभ के साथ मैच्यूरिटी का लाभ भी मिलेगा lic को दिया धन्यवाद

रिपोर्ट पवन सावले
धार

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मनावर ने 4 दिन पूर्व कीगई पॉलिसी का दिया क्लेम

पती की म्रत्यु के बाद उधारी का पैसा लेने लोग घर आते है , तब LIC पैसा देने घर जाती है मनीषा राठौर ने lic को दिया धन्यवाद

मनावर= परिवार में विपत्ति के समय लोग उधारी का पैसा मांगने आते है,परिवार पर दुखों का पहाड़ बढ़ता जाता है। ऐसी विपरीत परिस्थितियो में LIC हमारी सुरक्षा करती है।

इस राशि से मुझे और मेरे बच्चों को कुछ हद तक राहत मिलेगी। एल आई सी मनावर का बहुत बहुत धन्यवाद।
यह बात गुलाटी निवासी स्व.पवन राठौर की धर्मपत्नी मनीषा राठौर ने बीमा की मृत्यु दावा राशि प्राप्ति के दौरान कही।
पवन राठौर ने स्वजीवन पर एल.आई.सी. की मनावर शाखा से दिनांक 31 मई 2024 को एक पोलीसी ली थी,किंतु पॉलिसी लेने के महज 5 दिन बाद एक रोड हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।

मृतक पवन की एक 12 वर्षीय पुत्री अनुष्का तथा 16 वर्षीय पुत्र ऋषभ हे दोनों ही बच्चे अवयस्क है पत्नी मनीषा राठौर ने इस सहयोग हेतु मनावर शाखा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आर के चौधरी, सहायक शाखा प्रबंधक जी पी बरकने,विकास अधिकारी मोहन बर्फा अभिकर्ता पन्नालाल गेहलोत सहित सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया उपरोक्त प्रकरण में अभिकर्ता पन्नालाल गेहलोत की मेहनत एव कागजी कार्यवाही को तत्काल पूर्ण कर दावा क्लेम लगाया गया था जिसमे शाखा प्रबंधक विकास अधिकारी का सहयोग सराहनीय रहा

पवन सावले

भारतीय पत्रकार परिषद जिला प्रभारी
Back to top button
error: Content is protected !!