
रांची,आज विजन आरोग्यम संस्थान (कांति मार्केट पिस्का मोड़,रातू रोड रांची)के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान के कोर कमेटी के सदस्य वीणाश्री के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस मौके पर बी.एड.कॉलेज के प्रोफेसर रोमी सेठी,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,संरक्षक पिया बर्मन मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने रक्त संचार थेरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा 37 मरीजों की जांच की और उन्हें ठंड मौसम मे होने वाली बीमारियों से बचने के टिप्स भी दिए।
मौके पर रक्त संचार थेरेपी सह प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ राजीव रंजन मिश्रा ने कहा बिना चिर फाड़ के इस पद्धति द्वारा सभी प्रकार के दर्द, ब्लड प्रेशर,शुगर,कोलेस्ट्रॉल, अनिद्रा,माइग्रेन,मोटापा आदि आदि बीमारियों की ईलाज की जाती है।
इसके पूर्व कला संस्कृति, शिक्षा,देश की सेवा करने वाले एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुनरबाज बिरसा मुंडा (वंशज )जन्म स्थली खूंटी के कमल मुंडा,सुखराम पाहन,भारतीय थल सेवा के अवकाश प्राप्त फौजी उपेंद्र चौधरी,युसूफ लकड़ा,कला प्रेमी परवेज खान,सोहेल खान, मोहम्मद कलाम,तबरेज खान, सलीम भाई को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदनाकर किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से ममता कुमारी,ममता मिश्रा आदि आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजीव रंजन मिश्रा,
हेल्पलाइन नंबर: 6207862869