
बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित चम्पादेवी हॉस्पिटल का मामला।
बुलंदशहर: चम्पादेवी हॉस्पिटल में पकड़ा गया लिंग परीक्षण का खेल।
हॉस्पिटल की मालकिन डॉक्टर निधि शर्मा, दलाल राजबीर और कपिल गिरफ्तार।
हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से की हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई।
30 हज़ार रुपये में किया जा रहा था गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण।
टीम ने लिंग परीक्षण करने वाली अल्ट्रा साउंड मशीन, बरामद नोट, दस्तावेज और दवाइयों को किया सील।
10 हज़ार डॉक्टर, 10-10 हज़ार रुपये दलाल ने किए थे महिला से लिंग परीक्षण की एवज में वसूले ।
चम्पादेवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण की लगातार मिल रही थी शिकायत।