A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशनई दिल्ली

तराई वेलफेयर एसोसिएशन का सप्तम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

तराई वेलफेयर एसोसिएशन का सप्तम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

दिल्ली तराई वेलफेयर एसोसिएशन का सप्तम स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न दिल्ली। सहयोग, सामंजस्य, उत्थान के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन का सप्तम स्थापना दिवस समारोह आज यहां नई दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर स्थित कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया।दीप प्रज्ज्वलन के बाद परस्पर परिचय के साथ शुरू हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में बीते वर्ष एसोसिएशन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ एसोशिएशन को और अधिक सक्रिय करने के वास्ते बिंदुवार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में तराई विकास, एकता एवं तराई धरोहरों, संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने संबंधी विषय चर्चा का केंद्र बिंदु रहे। तराई खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए एनसीआर में मंच देकर उन्हें बढ़ावा दिए जाने की बात भी की गई। एसोसिएशन सदस्यों ने अगले माह स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर तराई क्रिकेट प्रतिभाओं को क्रिकेट प्रतियोगिता में सहभागिता कराने की रूपरेखा भी तय की। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद एवं दिल्ली के विभिन्न सेक्टरों में स्थानीय स्तर पर नियमित बैठक कर तराई के उद्देश्यों में तेजी लाने का संकल्प भी लिया गया उल्लेखनीय है कि शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार आदि आदि को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में स्थाई व अस्थाई रूप से रह रहे लखीमपुर खीरी व उसके आसपास तराई जनपदों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने, तराई संस्कृति, धरोहरों को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने, तराई जनपदों में विकास को गतिमान बनाने के उद्देश्य से लखीमपुर के युवाओं ने प्रेरणादाई पहल करते हुए तत्कालीन केंद्रीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में आज के ही दिन 2018 में तराई वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया था। “अकेला ही चला था जानिब ए मंजर, लोग मिलते गए कारवां बनता गया” पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए लखीमपुर व उसके आसपास के युवाओं की मेहनत रंग लाई और दिल्ली, एनसीआर में रह रहे तराईवासियों ने रुचि दिखाते हुए तराई वेलफेयर एसोसिएशन का कारवां बढ़ा दिया। अब तक इस मंच से सैकड़ों लोग न सिर्फ जुड़ चुके हैं बल्कि एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागी बन कर राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बन रहे हैं इस अवसर पर क्रिकेटर मयंक सनावर, विवेक शुक्ला, रमेश ठाकुर, डॉक्टर अभिषेक सिंह, मयंक वाजपेई, अनुराग पांडेय, अनुराग अवस्थी, गौरव कपूर, आलोक वर्मा, विवेक श्रीवास्तव “विक्कू” आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!