नागपुर-: दावोस मे विश्व आर्थिक मंच के पहले दिन ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी की उपस्थिति मे मे करोड़ो रूपय के निवेश को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। एक दिन मे ही एक बड़े सौदे पर हस्ताक्षर करना एक नया रिकार्ड है। आज दूसरे दिन भी बड़ी संख्या मे निवेश को लेकर सौदों पर हस्ताक्षर होने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी ने कल कई कंपनियों के प्रमुखों से भेंट करते हुए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए और उन्हे महाराष्ट्र राज्य मे निवेश के लिए आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने मुलाकात भी की। टाटा समूह महाराष्ट्र मे तीस हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा। जानकारी अनुसार देवेन्द्र फड़नवीस जी ने रिन्यु पावर के चेयरमैन और सीईओ सुमंत सिन्हा जी से भी मुलाकात की। इस बीच बीड जिले मे पंद्रह हजार मेगावाट की पाइपलाइन और पवन ऊर्जा परियोजना पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने इस अवसर पर शिंदर इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ दीपक शर्मा जी से भी मुलाकात की। जानकारी अनुसार इस अवसर पर विश्व बैंक की सहायता से राज्य मे आईटीआई के सशक्तिकरण कार्यक्रम मे मदद के साथ साथ ऊर्जा के क्षेत्र मे एआई के उपयोग पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री जी ने मास्टरकार्ड, एशिया प्रशांत के अध्यक्ष लैंग हाई से मुलाकात की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने लुइस ड्रेफस के सीईओ माइकल ग्लेनची के साथ कृषि खाद्य प्रसंस्करण अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग वित्तीय क्षेत्र पर भी चर्चा की
2,515 1 minute read