A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीएलओ की बैठक आयोजित, जागरूकता कार्यक्रमों पर चर्चा

मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओं और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक हुई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से (गढ़वा): मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओं और बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक हुई। बैठक में आगामी 25 जनवरी को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि

1. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रतिज्ञा का आयोजन सुनिश्चित करें।

2. जहां विद्यालयों में ईएलसी (इलेक्शन लिटरेसी क्लब) का गठन हुआ है, वहां मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

3. सभी नए निबंधित मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण करें।

4. मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर अमन कुमार केशरी, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार और बीएलओ सुनीता देवी, रवीना बानो, शशि देवी, पूनम देवी, आशा देवी सहित सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में मतदाता दिवस को सफल बनाने और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!