उत्तर प्रदेशजौनपुर

फिसल कर बाइक से गिरे तीन युवकों में दो की मौत एक घायल

जौनपुर ।जफराबाद थाना क्षेत्र के दरीबा बाईपास के पास रविवार की सुबह एक बाइक पर तीन सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर गिर गयें, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी,एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मकदूमपुर ताड़तला निवासी आंनद सोनकर 15 वर्ष व अमित सोनकर 16वर्ष पुत्रगण रामदास व आंनद सोनकर के मौसी का लड़का श्याम बाबू 19 वर्ष पुत्र संजय सोनकर निवासी हरिहरपुर थाना चंदवक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बाजार से सामान लेने जा रहे थे।दरीबा के पास अपनी बाइक लेकर फिसल गयें जिससे काफी चोट लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों युवकों को जिलाचिकित्सालय ले गयी जहाँ पर चिकित्सकों की टीम ने आंनद सोनकर व श्याम बाबू की मौत होने की पुष्टि की तथा अमित सोनकर घायल है जिसका इलाज चल रहा है। थानाप्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर का सबसे छोटा लड़का आंनद था।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,वही माँ अनिता देवी व परिवार के अन्य लोगों का करुण क्रंदन सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के आँखों से आसूं टपक पड़े।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!