भूमि के बैनामे के नाम पर महिला से तीन लाख रुपये की ठगीआरोपी पर अश्लील हरकतें करने और धमकाने का भी आरोप
कटरा बाजार,गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है,जहाँ एक महिला ने जमीन के बैनामे के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी और उसके साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता राजकुमारी पत्नी पवन कुमार चौधरी निवासिनी वार्ड नंबर 4, दलाल टोला ने कटरा बाजार थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी मां ने उसे एक जमीन दान में दी थी। उस जमीन का वैधानिक रूप से बैनामा कराने के लिए उसने खोदहरी पुरवा, मौजा भदैंया निवासी रविंद्र कुमार गोस्वामी पुत्र रामचंदर से संपर्क किया। पीड़िता के मुताबिक, रविंद्र कुमार ने जमीन का बैनामा कराने के नाम पर उससे कुल तीन लाख रुपये ले लिए। इसमें से लगभग सत्तर हजार रुपये तो बैनामा प्रक्रिया में खर्च कर दिए गए लेकिन शेष दो लाख तीस हजार रुपये आरोपी ने अपने पास रख लिए और लौटाने से साफ इनकार कर दिया। महिला का आरोप है कि जब उसने बार-बार शेष राशि वापस करने की मांग की तो रविंद्र कुमार गोस्वामी ने उसके साथ गाली-गलौज की और डराने-धमकाने लगा। इतना ही नहीं उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करने और बुरी नीयत से पेश आने का भी प्रयास किया। इससे परेशान होकर महिला ने कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर न्याय और उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में साफ कहा है कि आरोपी ने उसके भरोसे का गलत फायदा उठाया और उसे झांसा देकर मोटी रकम हड़प ली। महिला के अनुसार, आरोपी ने पहले तो जमीन का बैनामा कराने का भरोसा दिलाया और प्रक्रिया भी शुरू करवाई ताकि शक न हो, लेकिन बाद में पैसे दबा लिए। महिला ने यह भी बताया कि जब उसने पैसे मांगने की जिद की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और उस पर अश्लील दृष्टि रखने तथा गंदी बातें करने लगा। इस वजह से उसे मानसिक तनाव और डर का सामना करना पड़ा। इस संबंध में थाना प्रभारी कटरा बाजारने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के लगाए गए आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की गहनता से जांच होगी। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन के बैनामे और खरीद-फरोख्त में इस तरह की धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग दलालों के झांसे में फंसकर बड़ी रकम गवां देते हैं।पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि जमीन संबंधी लेनदेन में पूरी कानूनी प्रक्रिया और दस्तावेजी जांच जरूर कर लें। किसी भी निजी व्यक्ति या दलाल को बड़ी रकम देने से पहले स्थानीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से सलाह लें ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।