उत्तर प्रदेशबस्ती

हत्या के प्रयास का इनामिया मुख्य वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अजीत मिश्रा (खोजी)

 ।। हर्रैया- बस्ती ।।

दिनांक:: 03.07.2025

हत्या के प्रयास का इनामिया मुख्य वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती और श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रैया के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक हर्रैया बस्ती व उनकी टीम तथा उ0नि0 श्री चन्द्रकान्त पाण्डेय (एसओजी प्रभारी) और उनकी टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के प्रयास का मुख्य वांछित अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी ग्राम बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती को मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 03.07.2025 को समय लगभग 3:50 (AM)बजे, संसारीपुर चौराहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार गड़ासा भी बरामद कर लिया गया।

        उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.06.2025 की शाम को ट्रान्सफार्मर से विद्युत आपूर्ति के विच्छेदन को लेकर विरोध करने पर अभियुक्त 1.सत्य प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 21 वर्ष) 2.शत्रुधन विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 23 वर्ष) 3.श्री प्रकाश पुत्र मनोज विश्वकर्मा (उम्र करीब 19 वर्ष) 4. मनोज विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा निवासीगण बिहरा लोहार पुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती ने धारधार हथियार से हमला कर दिया और इस हमले में श्री अद्या प्रसाद शुक्ला (उम्र 76 वर्ष) पुत्र स्व0 जगप्रसाद सा0 रजौली थाना हर्रैया बस्ती व उनके पुत्र अंजनी प्रसाद शुक्ला (उम्र 37 वर्ष) को प्राणघातक चोटे पहुचाई गई। दोनों घायलों को CHC हर्रैया से जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर किया गया और उसके बाद वहाँ से भी केजीएमयू लखनऊ रिफर कर दिया गया, जहाँ उनका सघन उपचार चल रहा है। इस मामले में अन्य अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। यह अभियुक्त घटना के बाद से ही निरंतर गिरफ्तारी से बचने के लिए खराब चल रहा था इसकी गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹15000 का पुरस्कार भी उदघोषित किया गया था।

 पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 177/25 धारा 109(1),110,191(2),191(3),190,115(2),352,351(3),131 BNS थाना हर्रैया जनपद बस्ती।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1.मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन (उम्र करीब 53 वर्ष) निवासी बिहरा लोहारपुरवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती

पुलिस टीमः-

1. तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया बस्ती

2. उपनिरीक्षक शशिकान्त(सर्विलांस प्रभारी)

3. उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय (एसओजी प्रभारी)

4.उ0नि0 राम अधार, का0 योगेश यादव,का0 राजेश मौर्या ,का0 धन्नु यादव ,का0 पवन यादव थाना हर्रैया बस्ती 

5. हे0का0 रमेश,हे0का0 इरशाद खाँ,हे0का0 धर्मेन्द्र, हे0का0 अभय ,का0 चन्दन कुमार (एसओजी टीम)

6. हे0का0 देवेश यादव,का0 संतोष कुमार (सर्विलांस टीम)

Back to top button
error: Content is protected !!