A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

*डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक*

*डीएम ने की बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जिला अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक*

*डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*

*जर्जर विद्यालय भवनों की सूचना तीन दिवस में देने के दिये निर्देश-डीएम*

*गोण्डा 02 जुलाई,2025*।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों अन्य अधिकारियों के साथ जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्यों का सम्पादन समय से कराया जाय।
डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार अधिकारियों की सूची बनाई जाए, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण समय से पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

बैठक में ध्वस्तीकरण विद्यालयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि जो विद्यालय मरम्मत योग्य हैं उनकी मरम्मत समय से कराई जाए। इसके साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जर्जर भवनों की सूचना तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान विद्यालय निर्माण कार्य संस्था यूपीसीएलडीएफ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए हैं कि विद्यालय निर्माण में मानक एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्डशिक्षा अधिकारीगण सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!