➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी से आज की बड़ी खबर, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गए, 7.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए , भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले.
➡लखनऊ – ट्रामा सेंटर में पांच नए सीएमओ तैनात, कैजुअल्टी में दूसरे विभागों में व्यवस्था देखेंगे, अभी तक दो सीएमओ पर थी जिम्मेदारी, ट्रामा सेंटर में 400 से अधिक बेड हैं , मरीज के बेहतर इलाज के लिए ड्यूटी बढ़ाई गई
➡लखनऊ – बाघ को पकड़ने के लिए वन में उतरे मंत्री अरुण कुमार, मंत्री अरुण कुमार रहमानखेड़ा पहुंच कर लिया जाएगा, मंत्री ने देहरादून से विशेषज्ञ बुलाने के दिए निर्देश, रहमानखेड़ा इलाके में 50 दिनों से बाघ का है आतंक
➡लखनऊ – देर रात बीबीडी के किसान पथ पर हादसे का मामला, अनियंत्रित ट्रक ने वैन में मारी थी टक्कर, हादसे के बाद वैन दूसरी कार से टकराई थी, हादसे में 4 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत, हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों का लोहिया अस्पताल में चल रहा इलाज, हादसे की वजह से एक घंटे यातायात रहा प्रभावित, रॉन्ग साइड आने के चलते आए दिन होता है हादसा, बीबीडी क्षेत्र के अयोध्या रिंग रोड की घटना
➡गोरखपुर – DIG दिनेश कुमार पी के नाम जालसाजी की कोशिश, फर्जी फेसबुक ID बनाकर जालसाजी की कोशिश , रुस्तमपुर के महेंद्र कुमार से जालसाजी की कोशिश, बीते 10 जनवरी को उनके मोबाइल पर आया था मैसेज, DIG का फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर मैसेज आया, धोखा देकर सामान बेचने के लिए मांग रहे थे पैसे, युवक ने दिखाई चालाकी, सीधा पहुंचा DIG से मिलने, बस्ती रेंज के DIG दिनेश कुमार पी के नाम जालसाजी
➡प्रयागराज – मॉडलिंग छोड़कर साध्वी बनीं इशिका तनेजा, लंदन से पढ़ी इशिका तनेजा का धर्म की तरफ रुझान, मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रहीं इशिका तनेजा, शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज से ली थी दीक्षा, इशिका देश की 100 सफल महिलाओं में भी शामिल रहीं
➡हापुड़ – हापुड़ डीएम ने राजस्व वसूली पर जताई नाराजगी, बैठक के दौरान कम वसूली पर डीएम ने फटकारा, डीएम ने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई , राजस्व वसूली के लिए जारी आरसी रखी जा रही लंबित , आरसी लंबित रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी , शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर फटकारा
➡हापुड़ – दिनदहाड़े निर्माणधीन मकान में घुसे चोर, जनरेटर से सामान चोरी करने मकान में घुसे चोर, शोर शराबा होने से कूदकर भागे चार चोर, मकान से 4 चोरों के भागते वीडियो वायरल, नगर कोतवाली के आनंद विहार का मामला
➡नोएडा – व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर ठगी करने का मामला, इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट , पुलिस ने 4 शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा, कब्जे से 7 मोबाइल,2 सिम कार्ड,3 ATM कार्ड बरामद, आरोपी गिरोह बनाकर लोगों को जोड़कर करते थे ठगी, व्हाट्सएप पर जोड़कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी , कई राज्यों में लोगों को बना चुके ठगी का शिकार , 4 शातिर साइबर अपराधियों को स्टेडियम रोड से पकड़ा, सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया खुलासा
➡नोएडा – आज यूपी दिवस कार्यक्रम का होगा उद्घाटन, कार्यक्रम का सीएम ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे , यूपी दिवस के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम, सेक्टर 33ए स्थित नोएडा शिल्पहार्ट में कार्यक्रम, जिला प्रशासन,तीनों प्राधिकरण ने तैयारियां की पूरी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश सिंह होंगे, सांसद विधायक,प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद होंगे, अयोध्या के राम मंदिर की भी झलक देखने को मिलेगी, यूपी की विकास यात्रा कार्यक्रम में देखने को मिलेगी
दिल्ली – यूपी स्थापना दिवस की पीएम मोदी ने बधाई दी, यूपी के सभी भाई-बहनों को मेरी शुभकामनाएं- पीएम, यूपी में जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार- पीएम, ‘विकसित भारत निर्माण में यूपी का अमूल्य योगदान’
➡दिल्ली – यूपी स्थापना दिवस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी, यूपी के सभी निवासियों को मेरी शुभकामनाएं – राष्ट्रपति, देश के आर्थिक, सामाजिक विकास में UP की भूमिका- राष्ट्रपति, ,आध्यात्मिक विकास में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका- राष्ट्रपति, यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा- राष्ट्रपति
➡दिल्ली – यूपी स्थापना दिवस की उपराष्ट्रपति ने बधाई दी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी, आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
➡दिल्ली – आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान, पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना, सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह को समझाएं- केजरीवाल, दिल्ली में गुंडों, माफियाओं का राज है- केजरीवाल, ‘दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के अंडर में’,‘उन्हें समझाए की कैसे कानून व्यवस्था को ठीक करें’
➡दिल्ली – चुनाव के बीच CAG रिपोर्ट को लेकर सियायत जारी, CAG रिपोर्ट पेश करने की मांग पर सुनवाई आज , मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, CAG की 14 रिपोर्ट्स को टेबल करने की मांग की गई, मांग वाली याचिका पर HC आज सुना सकता फैसला, BJP विधायकों की तरफ से दायर की गई थी याचिका