फलोदी के ढढु ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए सरपंच प्रतिनिधि उदाराम भादू एवं मुख्य अतिथि के साथ में फलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढु में धुमधाम के साथ मनाया गया तथा विधालय परिवार कि ओर से नौकरी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया वहीं विधालय के छात्र -छात्रोंओ द्वारा भाषण- नृत्यांगना किया गया वहीं शारीरिक क्षिक्षक ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा बच्चों को बहुत अच्छी प्रटिक्स कर तैयारी के साथ परेड पीटी करवाने पर ग्राम वासियों ने प्रसंशा वक्त कि।
वहीं सरपंच प्रतिनिधि उदाराम भादू की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि भामाशाह रामनिवास भादू बुजुर्ग समाजिक कार्यकर्ता हरीराम पालीवाल, करना राम भादू कोपरेटिव अध्यक्ष, सुबेदार भागीरथराम ईशरवाल,की ओर ध्वजारोहण किया गया वहीं हिंदी के व्याख्याता अलसी राम ने मंच का संचालन करते हुए अपने उद्बोधन के साथ प्रत्येक बच्चों के भाषण एवं गणमान्य नागरिक के उद्बोधन पर वर्णन करते हुए सभी का दिल जीता वही छात्रा प्रियंका ने अपने भाषण के मध्यम से नशा करने वाले के संबंध में जागरुकता प्रधान की वहीं विधालय के क्षिक्षक ईश्वरलाल पालीवाल ने उद्बोधन में शांति और सद्भावना का संदेश देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखने की जरूरत बताई साथ ही 76 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को देश हित में सकारात्मक सोच के साथ संकल्प लें ताकि सपना साकार हो सके मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास भादू ने कहा कि इस विधालय में अध्ययन करने वाले बच्चों के अभिभावकों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि इस विधालय की सोभा ही आपकी सोभा है तथा अपने अपने बच्चों को संस्कार रूप का ध्यान देते रहे ताकी इस विधालय कि परम्परा और बेहतर बन सकें तथा अपने इस विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को संस्कार देने की जरूरत भी बताई जिस पर सभी ग्रामवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया इस मौके पर भागीरथराम ईशरवाल, करनसिंह, ने अपने उद्बोधन में भामाशाह से आग्रह करते हुए सहयोग करने की अपील की ताकी बच्चे पढ़कर आगे बढ़े खुद की तरक्की के साथ देश कि तरक्की का संदेश दिया वहीं बचना राम भादू ने विधालय परिवार कि ओर से किए गए मान सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस 76 गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से
प्रधानाध्यापक मनमोहन विश्नोई ने सभी ग्राम वासियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवनियुक्त शिक्षको एवं संबंधित सम्मानित सदस्य पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि जिस तरह से इसी विधालय में पढ कर वापस कामयाबी हासिल कर हमारे सामने आते हैं तो विधालय परिवार अपने आप में गर्व महसूस करते हुए आभार व्यक्त करते हैं वहीं क्षिक्षक अलसी राम ने बताया कि जब मैं मंच से संचालन करते हुए यह अपने आप में अनोखा हर्ष व गर्व महसूस होता है कि जो विधार्थी इस विधालय में अध्ययन कर हमारे सामने कामयाबी हासिल कर पेश होता है तो इस विधालय के क्षिक्षको का सिना गर्व से फूल जाता है और जिस तरह से आज 76 वा गणतंत्र दिवस पर प्रधानाध्यापक एवं समस्त क्षिक्षको के सुझाव अनुसार आज उत्कृष्ट कार्य एवं नवनियुक्त पद पर कार्यरत इसी विधालय में पढ़कर जाने वाले बच्चों का सम्मान देकर जो पढ़ने वाले बच्चों को जो प्रेरणा मिली है उससे आने वाले समय में और बेहतर छात्र छात्राओं की नवनियुक्ति मिले यही विधालय परिवार उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं वहीं पुर्व छात्र दुर्गा राम मेघवाल ने बताया कि मै सिडडा सिनियर सैकेंडरी स्कूल में पद पर कार्यरत हु मैं कक्षा 6 से 12 वी तक इस विधालय में पढ़कर जब सम्मानित होते हैं तो बहुत गर्व महसूस करता हूं तथा में बहुत ही घर की परिस्थितियों का सामना करते हुए आज इस मंजिल पर पहुंचा हूं और जो भी हूं वो सब कुछ इस विधालय के सभी क्षिक्षको को श्रेय देता हूं
इसी विधालय से पढ़कर मैं आज एक क्षिक्षक के पद पर कार्यरत हु तथा में सभी बच्चों को क्षिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इससे बढ़कर कोई सम्मान नहीं है जिस विधालय में कार्यरत हु वह इसी विधालय से प्रेरणा लेकर कार्य करुंगा पुष्पेन्द्र पालीवाल वहीं इस गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन विश्नोई, व्याख्याता अलसीदास मेगवाल, वरिष्ठ अध्यापक हिम्मत कुमार पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक शेरा राम मेघवाल, वरिष्ठ अध्यापक रुपाराम भाटिया, वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल कड़ेला, टीकमचंद पालीवाल, रमेशकुमार पालीवाल, मोहनराम विश्नोई, हरदयाल सिंह, महावीर प्रसाद माली , महेश मीणा, शारिरिक क्षिक्षक प्रकाश विश्नोई एवं पुर्व सरपंच प्रतिनिधि आईबगस पालीवाल ,गणमान्य नागरिक खमुराम ईशरवाल, जगमालाराम भादु , अनाराम, शंकरलाल मेगवाल, गोकुलराम, यादि ग्रामीण मौजूद रहेफलोदी जिले के ढढु ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढु में धुमधाम के साथ मनाया गया तथा विधालय परिवार कि ओर से नौकरी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया वहीं विधालय के छात्र -छात्रोंओ द्वारा भाषण- नृत्यांगना किया गया वहीं शारीरिक क्षिक्षक ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा बच्चों को बहुत अच्छी प्रटिक्स कर तैयारी के साथ परेड पीटी करवाने पर ग्राम वासियों ने प्रसंशा वक्त कि वहीं सरपंच प्रतिनिधि उदाराम भादू की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि भामाशाह रामनिवास भादू बुजुर्ग समाजिक कार्यकर्ता हरीराम पालीवाल, करना राम भादू कोपरेटिव अध्यक्ष, सुबेदार भागीरथराम ईशरवाल,की ओर ध्वजारोहण किया गया वहीं हिंदी के व्याख्याता अलसी राम ने मंच का संचालन करते हुए अपने उद्बोधन के साथ प्रत्येक बच्चों के भाषण एवं गणमान्य नागरिक के उद्बोधन पर वर्णन करते हुए सभी का दिल जीता वही छात्रा प्रियंका ने अपने भाषण के मध्यम से नशा करने वाले के संबंध में जागरुकता प्रधान की वहीं विधालय के क्षिक्षक ईश्वरलाल पालीवाल ने उद्बोधन में शांति और सद्भावना का संदेश देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखने की जरूरत बताई साथ ही 76 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को देश हित में सकारात्मक सोच के साथ संकल्प लें ताकि सपना साकार हो सके मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास भादू ने कहा कि इस विधालय में अध्ययन करने वाले बच्चों के अभिभावकों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि इस विधालय की सोभा ही आपकी सोभा है तथा अपने अपने बच्चों को संस्कार रूप का ध्यान देते रहे ताकी इस विधालय कि परम्परा और बेहतर बन सकें तथा अपने इस विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को संस्कार देने की जरूरत भी बताई जिस पर सभी ग्रामवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया इस मौके पर भागीरथराम ईशरवाल, करनसिंह, ने अपने उद्बोधन में भामाशाह से आग्रह करते हुए सहयोग करने की अपील की ताकी बच्चे पढ़कर आगे बढ़े खुद की तरक्की के साथ देश कि तरक्की का संदेश दिया वहीं बचना राम भादू ने विधालय परिवार कि ओर से किए गए मान सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस 76 गणतंत्र दिवस पर विशेष रूप से प्रधानाध्यापक मनमोहन विश्नोई ने सभी ग्राम वासियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवनियुक्त शिक्षको एवं संबंधित सम्मानित सदस्य पर सहानुभूति जताते हुए कहा कि जिस तरह से इसी विधालय में पढ कर वापस कामयाबी हासिल कर हमारे सामने आते हैं तो विधालय परिवार अपने आप में गर्व महसूस करते हुए आभार व्यक्त करते हैं वहीं क्षिक्षक अलसी राम ने बताया कि जब मैं मंच से संचालन करते हुए यह अपने आप में अनोखा हर्ष व गर्व महसूस होता है कि जो विधार्थी इस विधालय में अध्ययन कर हमारे सामने कामयाबी हासिल कर पेश होता है तो इस विधालय के क्षिक्षको का सिना गर्व से फूल जाता है और जिस तरह से आज 76 वा गणतंत्र दिवस पर प्रधानाध्यापक एवं समस्त क्षिक्षको के सुझाव अनुसार आज उत्कृष्ट कार्य एवं नवनियुक्त पद पर कार्यरत इसी विधालय में पढ़कर जाने वाले बच्चों का सम्मान देकर जो पढ़ने वाले बच्चों को जो प्रेरणा मिली है उससे आने वाले समय में और बेहतर छात्र छात्राओं की नवनियुक्ति मिले यही विधालय परिवार उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं वहीं पुर्व छात्र दुर्गा राम मेघवाल ने बताया कि मै सिडडा सिनियर सैकेंडरी स्कूल में पद पर कार्यरत हु मैं कक्षा 6 से 12 वी तक इस विधालय में पढ़कर जब सम्मानित होते हैं तो बहुत गर्व महसूस करता हूं तथा में बहुत ही घर की परिस्थितियों का सामना करते हुए आज इस मंजिल पर पहुंचा हूं और जो भी हूं वो सब कुछ इस विधालय के सभी क्षिक्षको को श्रेय देता हूं
इसी विधालय से पढ़कर मैं आज एक क्षिक्षक के पद पर कार्यरत हु तथा में सभी बच्चों को क्षिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े इससे बढ़कर कोई सम्मान नहीं है जिस विधालय में कार्यरत हु वह इसी विधालय से प्रेरणा लेकर कार्य करुंगा पुष्पेन्द्र पालीवाल वहीं इस गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमोहन विश्नोई, व्याख्याता अलसीदास मेगवाल, वरिष्ठ अध्यापक हिम्मत कुमार पालीवाल, वरिष्ठ अध्यापक शेरा राम मेघवाल, वरिष्ठ अध्यापक रुपाराम भाटिया, वरिष्ठ अध्यापक भंवरलाल कड़ेला, टीकमचंद पालीवाल, रमेशकुमार पालीवाल, मोहनराम विश्नोई, हरदयाल सिंह, महावीर प्रसाद माली , महेश मीणा, शारिरिक क्षिक्षक प्रकाश विश्नोई एवं पुर्व सरपंच प्रतिनिधि आईबगस पालीवाल ,गणमान्य नागरिक खमुराम ईशरवाल, जगमालाराम भादु , अनाराम, शंकरलाल मेगवाल, गोकुलराम, यादि ग्रामीण मौजूद रहे