*बड़ी धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस और याद किए गए वीर बलिदानी*
I जनपद औरैया के ग्राम सराय महाजनान प्राथमिक विद्यालय में झंडा रोहण कर बड़ी धूम धाम से 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया और वीर शहीदों की स्मृति पर पुष्प चढ़ा कर उनको नमन किया गया तथा वीर शहीदों ने किस तरह से अपने जान की बाजी लगाते हुए देश को आजाद कराया इस विषय में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई छोटे-छोटे बच्चों ने देश पर आधारित भक्ति गीत सुनाकर सबके मन को मोह लिया तथा दूसरी ओर ssrb शिक्षा सदन
में बड़े हर्षोल्लास के साथ झंडा रोहण कर वीर शहीदों को याद किया
2,507 Less than a minute