
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट नेतृत्व में में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के तहत आज अधिकतम ध्वनि तीव्रता के दृष्टिगत जनपद फिरोजाबाद में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से लाउडस्पीकर हटवाए गए तथा लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता को कम कराते हुए उसे इस तरह से व्यवस्थित कराया गया जिससे कि लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता प्रतिष्ठान से बाहर न जाए
यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके । इस तरह की कार्यवाही न केवल कानून का पालन कराती है, बल्कि जनसामान्य को शांतिपूर्ण वातावरण भी प्रदान करती है ।