
प्रेस विज्ञप्ति
प्रतिनिधि प्रयागराज,उत्तरप्रदेश
महाकुंभ मेला क्षेत्र में द्वितीय महा अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या तिथि 29.01.2025 एवं तृतीय अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी तिथि 03.02.2025 हेतु यातायात प्रबंध।
दिनांक 29.01.2025 रोजी को द्वितीय महा अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या एवं दिनांक 03.02.2025 को तृतीय अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी के दृष्टिगत महाकुंभ मेला क्षेत्र में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आनेवाले समस्त वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है:-
दिनांक 26.01.2025 को सायं 20.00 बजे से दिनांक 05.02.2025 को 8.00 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचारण प्रतिबंधित रहेगा।
महाकुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं के वाहन निम्न स्थानों पर निर्धारित ‘पार्किंग’स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे:-
(क) जौनपुर की तरफ से आनेवाले वाहनों को
1)चीनी मिल पार्किंग
2) पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
3) समायामाई मंदिर कछार पार्किंग
4) बदरा सौनौटी रहीमपुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी।
पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज,नागपूर
एडिटर
इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस,नागपूर
जर्नलिस्ट
प्लॉट न:-१८/१९,फ्लॅट नं:-२०१,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -४४००१५