A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजगदलपुर

बर्डफ्लू रोग नियंत्रण एवं सर्वलांस हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित, नियमित तौर पर निगरानी करने के निर्देश*

*समाचार*

*बर्डफ्लू रोग नियंत्रण एवं सर्वलांस हेतु रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित, नियमित तौर पर निगरानी करने के निर्देश*

जगदलपुर, 02 फरवरी 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हरिस के मार्गदर्शन में सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. देवेन्द्र नेताम द्वारा जिले के अंतर्गत बर्डफ्लू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये सर्वेक्षण कार्यक्रम कुक्कुट प्रक्षेत्रों यथा शासकीय एवं प्राईवेट कुक्कुट पक्षियों के बाजारों, पक्षी वध गृहों, जल स्त्रोतों एवं बर्ड सेन्चुरी में भ्रमण, निरीक्षण, निगरानी एवं सतर्कता बरतने हेतु पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित किया गया है। जिसके तहत अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जगदलपुर डॉ० इंद्रपाल सिंह मोबाईल नम्बर 7999743441 को सम्पूर्ण जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम में अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी मोबाईल यूनिट जगदलपुर डॉ.केके देव मोबाइल नंबर 7987770278 सहित अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी केन्द्रीय वीर्य संग्रहण केन्द्र जगदलपुर डॉ. पीयूष जैन मोबाइल नंबर 7415210405 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.मुकेश शर्मा मोबाइल नंबर 9407774662 को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के तहत जगदलपुर विकासखण्ड हेतु वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ० जागेश्वरी तिग्गा मोबाइल नंबर 9424261051 सहित वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नानगुर डॉ. विवेक नायक मोबाईल नम्बर 9479159586 और पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ नगरनार डॉ. अभिषेक तिकी मोबाईल नम्बर 7389967909 सम्मिलित हैं। वहीं बस्तर विकासखण्ड हेतु वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. पीआरएस नेगी मोबाईल नम्बर 9424295691 सहित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय बस्तर डॉ.उज्जवला महिपाल मोबाइल नंबर 7772825478 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ फरसागुड़ा डॉ.गोवर्धन नेताम मोबाईल नम्बर 8839099568, तोकापाल ब्लॉक के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.आलोक भार्गव मोबाइल नंबर 9407562862 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. देवेश मेश्राम मोबाइल नंबर 8770228806, बकावण्ड विकासखण्ड हेतु अतिरिक्त उपसंचालक एवं प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ. पीएस देशमुख मोबाईल नम्बर 9301175201, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के लिए पशु विकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.अरविन्द पाण्डेय मोबाइल नंबर 7999613863, दरभा विकासखण्ड के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ० टीकमचंद नागरची मोबाइल नंबर 7999760608 एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.ईशान्त तारम मोबाईल नम्बर 7987090639 और बास्तानार ब्लॉक के लिए पशु चिकित्सा सहायक शल्यंज्ञ एवं प्रभारी पशु चिकित्सालय बास्तानार डॉ. मनीषा भारती मोबाइल नंबर 6265125419 को दायित्व सौंपा गया है। उक्त रैपिड रिस्पॉन्स टीम अपने क्षेत्र में पक्षियों-कुक्कुटों के असामान्य मृत्यु या बीमारी होने की स्थिति में बर्ड फ्लू रोग की संभावना यथा पक्षियों में उच्च मृत्यु दर, सर्दी खांसी, नाक से स्त्राव एवं शरीर में नीले धब्बे पड़ने एवं सूजन होने पर विस्तृत विवरण के साथ सैम्पल लेकर पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जगदलपुर में भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रोग नियंत्रण, सर्वलांस एवं उपचार के लिए भी एहतियाती पहल त्वरित रूप से सुनिश्चित करेंगे। सभी ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा उक्त महत्ती दायित्व हेतु विभाग के मैदानी अमले की अधिकाधिक सेवाएं लेकर प्रभावी पहल किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!