सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्वालटोली, सदर कैंट, सागर में ग्वाल महासभा सागर द्वारा आयोजित 51 कन्याओं के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर-वधुओं को सुखमय जीवन की शुभकामनाऐं व्यक्त की। आयोजन में 51 जोड़े पूरे रीति रिवाज से पवित्र बंधन में आबद्ध हुऐ।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य कि ग्वालटोली, सदर बाजार में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है। सभी जोड़ो को मां सर्व मंगला के आशीर्वाद के साथ ही माता-पिता, परिजन सहित कार्यक्रम में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों का शुभाशीष मिल रहा है। इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय व पुनीत है। मैं इस वृहद आयोजन की सफलता पर ग्वाल महासभा, सागर समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन करता हूं कि सभी ने मिलकर वृहद आयोजन को भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न किया। इस आयोजन में लगभग आठ राज्यों से हजारों की संख्या में पधारे सभी परिजनों एवं स्वजनों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में अपने वर-वधुओं को विवाह के पवित्र बंधन में जुड़कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। ऐसे आयोजन सामाजिक एकता का प्रतीक है तो वहीं दूसरी तरफ यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर भी प्रहार भी है।आयोजन शुभ व उत्सवी है। इस अवसर पर ग्वाल महासभा के अध्यक्ष यश यादव, सचिव शंकर पहलवान, कोषाध्यक्ष श्याम बाबू यादव, महासभा समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण,स्वजातीय बंधुवर और बड़ी संख्या में वर-वधुओं के परिजन एवं गणमान्यजन उपस्थिति रहें।
2,501 1 minute read